रांची, अगस्त 3 -- रनिया/अड़की, प्रतिनिधि। भाकपा माओवादी संगठन द्वारा झारखंड समेत पांच राज्यों में रविवार को बुलाए गए एक दिवसीय बंद का असर खूंटी जिले के रनिया और अड़की थाना क्षेत्र में देखा गया। सुबह से ही रनिया ब्लॉक चौक की सभी छोटी-बड़ी दुकानें बंद रहीं और पूरा इलाका सुनसान नजर आया। लंबी दूरी की यात्री बसों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा, जबकि छोटे वाहनों की आवाजाही भी बेहद कम रही। लोगों को अपने गंतव्य स्थानों तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। हालांकि, धनरोपनी का समय होने के कारण अधिकांश ग्रामीण अपने खेतों में काम में व्यस्त रहे। अड़की थाना क्षेत्र में भी बंदी का व्यापक असर दिखा। दुकानें बंद रहीं और सड़कें सूनी पड़ी थीं। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए अड़की पुलिस अलर्ट मोड पर रही। खूंटी मुख्यालय क्षेत्र में बंद का कोई ...