चतरा, अक्टूबर 14 -- चतरा संवाददाता जिले के कुंदा, प्रतापपुर और लावालौंग थाना क्षेत्र में इन दिनों माओवादियों की गतिविधियां बढ़ गयी है। अपने पुराने गढ़ को माओवादी खोना नहीं चाह रहे हैं। क्योंकि जबतक जिले में सीआरपीएफ तैनात था, तबतक माओवादी अपने क्षेत्र को छोड़ चुके थे। लेकिन सीआरपीएफ के चतरा से जाते ही मावोवादी पुन: अपने-अपने क्षेत्रों में वापस आने लगे हैं। उक्त प्रखंड क्षेत्रों में माओवादियों के द्वारा लेवी के खातिर लगभग 50 से अधिक लोगों को अपने लेटर पैड पर चेतावनी भरा फरमान भेजा है। माओवादियों ने ये फरमान अधिकतर वैसे लोगों को भेजा है जो ठेकेदार तबके के लोग हैं। कुछ मुखिया को भी भेजा गया है। योजनाओं में पांच प्रतिशत की लेवी मांगी गयी है। नहीं देने पर फौजी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है। जिन लोगों को भी माओवादियों ने पत्र दिया है सभी में 15 दि...