रांची, जून 25 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के द्वारा दमन विरोधी सप्ताह मनाया जा रहा है। दो जुलाई तक चलने वाले दमन विरोधी सप्ताह के दौरान भाकपा माओवादी सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बना सकते हैं। ऐसे में राज्य पुलिस की विशेष शाखा ने सभी जिलों को विशेष तौर पर अलर्ट किया है। विशेष शाखा ने जिलों को अलर्ट करते हुए लिखा है कि दमन विरोधी सप्ताह के दौरान विभिन्न जिलों में सुरक्षा कैंप, प्रतिष्ठान, सरकारी व निजी व्यवसायिक प्रतिष्ठान, रेल व रेलवे स्टेशन, बस व बस स्टैंड, पुल- पुलिया, महत्वपूर्ण हाट बाजार तथा खनन संबंधी प्रतिष्ठानों पर जहां अधिक संख्या में लोगों का जमावड़ा होता है, वहां माओवादी लक्षित कार्रवाई कर सकते हैं। आशंका जतायी गई है कि अर्धसैनिक बलों के कैंपों के अतिरिक्त नक्सलियों के द्वारा आईईडी लगाकर पुलिस प...