हजारीबाग, नवम्बर 29 -- हजारीबाग,नगर प्रतिनिधि। शनिवार को कनहरी हील रोड़,अवस्थित माउन्ट एग्मॉन्ट स्कूल में विद्यालय निदेशक सीके सिंह व ट्रस्टी मंजू सिंह के दिशा निर्देश में कला-विज्ञान एवं लेगो प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में विद्यालय के कक्षा 1 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिए। इस प्रदर्शनी में कक्षा 5 से 8 के बच्चों द्वारा प्रदर्शित फ्लाईवील, वाशिंग मशीन, पेंडूलम, रेलवे गेट तथा रेसिंग कार रहा। विद्यालय निदेशक सीके सिंह ने बच्चों के कि ओर से किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा बच्चों की यही सोच व कोशिश इन्हें विज्ञान के क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान पर ले जाएगी। वहीं ट्रस्टी ने बच्चों को जीवन में अनुशासन, ईमानदारी और परिश्रम को अपनाए रखने की बात कही। इस प्रदर्शनी को सफल बनाने में विद्यालय प्रशासन...