बेगुसराय, मई 25 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल शैक्षणिक भविष्य को साकार करने की दिशा में स्कूल इंटीग्रेटेड प्रोग्राम (एसआईपी) की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंकों प्राप्त करने की तैयारी के साथ आईआईटी जेईई, नीट यूजी, एनटीएसई व विभिन्न ओलंपियाड परीक्षाओं की तैयारी स्कूल परिसर में ही कराई जाएगी। आइआइटियन्स हब मुंबई के वाइस प्रेसिडेंट मनीष कुमार ठाकुर ने माउंट लिट्रा स्कूल में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अनुभवी शिक्षकों की टीम विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन देगी। विशेषज्ञ शिक्षकों में ब्रजनंदन कुमार, आनंद किशोर, अश्विनी, आनंद सिंह आदि शामिल हैं। प्राचार्या शीतल देवा ने कहा कि उनका प्रयास है कि ब...