बागपत, मई 10 -- माउंट लिट्रा जी स्कूल में दो दिवसीय एस्ट्रोनॉमी प्लैनेटेरियम कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें नर्सरी से कक्षा 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए खगोल विज्ञान की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम में छात्रों को वर्चुअल स्पेस यात्रा कराई जा रही है। जहां वे सूर्य, ग्रह, तारे, आकाश गंगाएं, ब्लैक होल अन्य खगोलीय घटनाओं को डिजिटल डोम थिएटर में 360 डिग्री वर्चुअल रिएलिटी के माध्यम से अनुभव कर रहे हैं। दो दिवसीय गतिविधि कार्यक्रम के पहला दिन विद्यार्थियों को समर्पित रहा। वही दूसरे दिन के लिए माताओं को आमंत्रित किया गया है। जिससे उन्हें बच्चों की अनूठी शैक्षणिक यात्रा में सहभागी बनने का अवसर प्रदान कर उन्हें एक विशेष स्थान का अनुभव कराया जाएगा। मां बच्चे के बीच भावनात्मक ...