बागपत, अप्रैल 25 -- माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में तीन दिवसीय इंटर हाउस कैरम एवं शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय के चारों सदनों के विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया। तीन श्रेणियों में आयोजित की गई प्रतियोगिता में बालक बालिका दोनों वर्गों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य निशांत कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया। दा विंची, कोलंबस, गांधी, आइंस्टीन सभी हाउस के छात्रों में अच्छा प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में होगी, जिसमें कक्षा 3-5, कक्षा 6-8 व कक्षा 9-12 तक बालक बालिका द्वारा भाग लिया जाएगा। पहले दिन कक्षा 3 से 5 के छात्रों के बीच मैच आयोजित किए गए। कैरम में बालक वर्ग में कोलंबस सदन के अयांश, यश प्रताप, आइंस्टीन सदन के विजय शिव, एलिश विजई रहे। वहीं बालिका वर्ग में दा विंची सदन...