मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 26 -- माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में क्रिसमस कार्निवल का भव्य आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल छात्रों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और सामाजिक मूल्यों को बढ़ावा देना था, बल्कि परिवारों को सामूहिक आनंद एवं आपसी मेल-जोल का अवसर प्रदान करना भी था। कार्निवल में लाइव परफॉर्मेंस, मैजिक शो, सांता परेड, लकी ड्रॉ एवं आकर्षक पुरस्कार मुख्य आकर्षण रहे। इसके अतिरिक्त टैटू आर्टिस्ट, स्वादिष्ट व्यंजनों के फूड स्टॉल, खेल स्टॉल, मनोरंजक राइड्स तथा अनेक गतिविधियों ने उपस्थितजनों का भरपूर मनोरंजन किया। लकी ड्रॉ का आयोजन प्रत्येक घंटे किया गया। इस अवसर पर तुलसी दिवस मनाया गया, जिसमें तुलसी के महत्व पर प्रकाश डाला गया। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती भी श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्...