बागपत, मई 4 -- शहर के माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग सत्र आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य छात्रों को विभिन्न करियर विकल्पों की जानकारी व रुचियों, क्षमताओं के अनुसार सही मार्ग चुनने में मदद करना रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में वैज्ञानिक डॉ रामकरण शर्मा मौजूद रहे। स्कूल परिसर में आयोजित करियर काउंसलिंग में विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया। जिसमें विद्यार्थियों को करियर काउंसलिंग से होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया गया। मुख्य अतिथि वैज्ञानिक डॉ.राम करण शर्मा ने विद्यार्थियों से अपनी समृद्ध शैक्षिक यात्रा के अनुभव साझा किया। उन्होंने वैश्विक करियर के अवसरों, उच्च शिक्षा के विकल्पों, विज्ञान व तकनीकी अनुसंधान में करियर बनाने के तरीकों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। इससे पूर्व स्कूल प्रबंधन के चेयरमैन बि...