आरा, जुलाई 25 -- आरा। 47वीं बिहार राज्यीय जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में माउंट लिट्रा जी विद्यालय बामपाली आरा के बच्चों ने सफलता का परचम लहराया है। स्विमफिट अकादमी मुजफ्फरपुर में आयोजित प्रतियोगिता में 22 जिलों के विभिन्न विद्यालयों के 250 युवा तैराकों ने भाग लिया। इसमें माउंट लिट्रा के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 22 पदक, 6200 का नगद पुरस्कार और रोमांचक गिफ्ट हैम्पर प्राप्त किया। कोच अरुण गोंड और सोनी शर्मा ने बताया कि खुशी गुप्ता, ज्योतिरादित्य, अयांश चौबे, शिवांश पाठक, अमृता तिवारी, निमिषा ,शुभम कुमार, शुभम सिंह, वेदांत मिश्रा आकृति गुप्ता और मनीष सिंह व अन्य ने पदक जीत सफलता की कहानी लिखी। प्राचार्या डॉ सहाया मेरी ने बच्चों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...