आरा, अगस्त 7 -- आरा। सीबीएसई कलस्टर जोनल ईस्ट तैराकी प्रतियोगिता में माउंट लिट्रा जी विद्यालय बामपाली के बच्चों ने कांस्य पदक प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता 2-5 अगस्त के बीच दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना ईस्ट में आयोजित हुई थी। इसमें 144 विद्यालयों के 2000 युवा तैराकों ने भाग लिया। कोच अरुण गोंड और सोनी शर्मा ने बताया कि शुभम कुमार (स्वर्ण पदक/कांस्य पदक), अयांश चौबे (कांस्य पदक), मनीष कुमार प्रसाद (कांस्य पदक), शुभम सिंह, ज्योतिरादित्य और अमृता तिवारी ने पदक जीत सफलता की कहानी लिखी। इस पर विद्यालय परिवार गौरवान्वित हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...