आरा, नवम्बर 27 -- आरा। माउंट लिट्रा जी विद्यालय बामपाली आरा के बच्चों ने तैराकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय और बिहार का नाम रौशन किया है। विद्यालय के युवा तैराक दिल्ली में 69 वीं नेशनल स्कूल गेम्स स्विमिंग एवं ड्राइविंग चैम्पियनशिप 2025- 26 में अंडर 14,अंडर - 17 और अंडर - 19 बालक / बालिका वर्ग में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयनित प्रतिभाशाली तैराकों में शुभम कुमार, मनीष कुमार प्रसाद, शुभम सिंह और अमृता तिवारी शामिल हैं। प्रतियोगिता के लिए बच्चों को उनके कोच अरुण कुमार गोंड और सोनी शर्मा ने तैयारी करवाई थी। कोच अरुण गोंड और सोनी शर्मा ने कहा कि हम अपनी टीम पर गर्व महसूस कर रहे हैं। प्राचार्या डॉ सहाया मेरी ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ उन्हें श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। निदेशक श्री श्रेयांश ...