बिहारशरीफ, जनवरी 24 -- माउंट लिट्रा की बेटियों ने कबड्डी में गाड़े झंडे, बनीं जिला विजेता सांसद खेल महोत्सव: फाइनल मुकाबले में सदर आलम मेमोरियल को 33-13 से दी मात नालंदा, निज संवाददाता शहर के सोगरा खेल मैदान में आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2026 में माउंट लिट्रा जी स्कूल की छात्राओं ने अपने दमदार प्रदर्शन से खिताबी जीत हासिल की। बालिका वर्ग के कबड्डी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में माउंट लिट्रा ने सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल को 33-13 के बड़े अंतर से हराकर जिला विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। टीम वर्क और अनुशासन का दिखा संगम प्रतियोगिता में माउंट लिट्रा, डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, सदर आलम और आरपीएस स्कूल समेत जिले की कई प्रतिष्ठित टीमों ने हिस्सा लिया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान छात्राओं ने न केवल बेहतरीन खेल कौशल दिखाया, बल्कि अनुशासन और टीम...