आरा, सितम्बर 6 -- आरा। माउंट लिट्रा जी विद्यालय बामपाली, आरा के प्रांगण में छात्र-छात्राओं की ओर से शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निदेशक श्री श्रेयांश जैन, उपाध्यक्षा सुचिता जैन, प्राचार्या डॉ सहाया मेरी, प्रधानाधापक श्री रत्नेश चौबे, प्रधानाध्यापिका सोनी चौधरी, शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे। स्व. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी जयंती पर केक काटा गया। कार्यक्रम में बच्चों ने सामूहिक नृत्य-संगीत के अतिरिक्त कविता पाठ किया। बच्चों ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का भी आयोजन किया। मंच संचालन अद्विका और विराट कश्यप ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...