आरा, मई 10 -- आरा। माउंट लिट्रा जी विद्यालय बामपाली आरा के प्रांगण में मातृ दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ऋतु झा (पत्नी कमांडेंट, सीआरपीएफ 114/रैफ) विद्यालय प्रबंधक श्रेयांश जैन, उपाध्यक्षा सुचिता जैन, प्राचार्या डॉ. सहाया मेरी, उप प्राचार्य विजय कुमार, प्रधानाध्यापक रत्नेश चौबे, प्रधानाध्यापिका सोनी चौधरी, शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे। बच्चों ने मां से संबंधित समूह गान और नृत्य प्रस्तुत किया तो नाटक के माध्यम से मां की महत्ता और आज के बदलते परिवेश में मां और बच्चे की भूमिका पर प्रकाश डाला। शिक्षिकाएं भी बच्चों के लिए विद्यालय में मां का प्रतिरूप होती हैं, यह जताने के लिए बच्चों ने मातृ दिवस पर उपस्थित माताओं और शिक्षकाओं को गुलाब का फूल भेंट कर और बैच लगाकर सम्मान को प्रकट किया। विभिन्न प्रकार के खेलों में उपस्थित माताओं ने बढ़- चढ़कर...