रुद्रपुर, अगस्त 8 -- रुद्रपुर। माउंट लिट्राजी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर की कक्षा 6 व 7 की बालिकाओं ने रक्षाबंधन के अवसर पर जिला कार्यालय सभागार पहुंचकर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को बीजयुक्त ऑर्गेनिक राखी बांधीं। छात्राओं ने डीएम नितिन सिंह भदौरिया, सीडीओ दिवेश शाशनी, एडीएम पंकज उपाध्याय, संयुक्त मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल सहित कई अधिकारियों को राखी बांधीं। डीएम ने कहा कि बच्चियों ने बीजयुक्त ऑर्गेनिक राखी बांधकर न सिर्फ भाई-बहन की रक्षा का संकल्प दिलाया है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया है। इस दौरान उपजिलाधिकारी सीएस चौहान, तुषार सैनी, रविंद्र जुवाठा, अभय प्रताप सिंह, मनीष बिष्ट, गौरव पांडेय, डॉ. अमृता शर्मा, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. अभय सक्सेना, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. आलोक कुमार शुक्ला, जि...