बिहारशरीफ, मई 15 -- माउंट लिटेरा जी स्कूल से दसवीं के परिणाम में छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन फोटो : माउंट : माउंट लिटेरा जी स्कूल नालंदा में दसवीं के रिजल्ट के बाद सफल छात्रों के साथ खुशियां मनाते गुरुजन व चेयरमैन अमन कुमार। बिहारशरीफ। प्रज्ञा यूनिवर्सल फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित और प्रबंधित माउंट लिटेरा जी स्कूल नालंदा का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में सभी छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा। चेयरमैन अमन कुमार ने बताया की यह सफलता हमारे छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। सुमित कुमार 93.2% अंक लाकर स्कूल टॉपर बने हैं। साथ ही आर्यन राज 92.8%, रवि राज कुमार 91.2%, आर्यन आनंद 88.8%, विष्णु जी 83.2%, स्मृति पटेल 81.4% सहित सभी ने बेहतर प्रदर्शन किया। सफल बच्चों के साथ कार्यक्रम आयोजित कर चेयरमैन अमन कुमार,...