देवघर, अगस्त 16 -- देवघर,प्रतिनिधि।माउंट लिटेरा जी स्कूल रिखिया बी देवघर में हर्षोल्लास के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के चेयरमैन एनके सिन्हा ने पांचों हाउसों का निरीक्षण करते हुए ध्वजारोहण कर पांचों हाउसें के परेड की सलामी ली। इस दौरान सभी हाउसों के छात्र-छात्राओं द्वारा पिरामिड का प्रदर्शन किया गया। मौके पर चेयरमैन ने वीर शहीदों को याद व नमन करते हुए कहा कि उनके बलिदान से ही आज हम सब स्वतंत्रता का अनुभव कर रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने संघर्ष करते हुए जीवन में लक्ष्य लेकर आगे बढ़ते रहने की बात कही। साथ ही नर्सिंग कॉलेज के बारे में जानकारी दी। वहीं शिवम कॉलेज ऑफ एडुकेशन के प्राचार्य डॉ.मुकेश भारती ने स्वतंत्रता दिवस के बारे में बताते हुए वीर शहीदों को नमन किया। विद्यालय के उप ...