देवघर, अगस्त 2 -- देवघर। माउंट लिटेरा जी स्कूल रिखिया देवघर के सभागार में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान माउंट लिटेरा जी स्कूल के छात्र रहे शिवम एन सिन्हा द्वारा इंगलैंड में जाकर इग्जीटर विश्वविद्यालय से मास्टर इन रिसर्च में उपाधि प्राप्त करने पर मुख्य अतिथि अंजू सिन्हा, विद्यालय के चेयरमैन एन के सिन्हा द्वारा संयुक्त रुप से पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान शिवम एन सिन्हा द्वारा इंगलैंड में रहकर शिक्षा के क्षेत्र में प्राप्त हुए अपने अनुभवों को छात्र-छात्राओं केी बीच साझा किया गया। मौके पर विद्यालय के चेयरमैन ने अपने संबोधन में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को शिवम एन सिन्हा से प्रेरणा लेने की बात कही। वहीं मुख्य अतिथि अंजू सिन्हा ने शिक्षा के महत्व को विस्तार से बताया। इस अवसर प...