हल्द्वानी, अगस्त 28 -- हल्द्वानी। माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया गया। विद्यालय परिसर में गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। इस दौरान छात्रों ने गणेश उत्पत्ति नाटक का प्रभावशाली मंचन किया। जिसमें भगवान गणेश के जन्म और उनके अनूठे स्वरूप की कथा को जीवंत किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...