वाराणसी, जून 23 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के पर्वतारोहण केंद्र के छात्र-छात्राओं का 13 सदस्यीय दल सोमवार को हिमाचल प्रदेश के माउंट मून पीक पर चढ़ाई के लिए रवाना हुआ। कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह ने दल को हरी झंडी दिखाई। छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा ने भी दल को शुभकामनाएं दीं। पर्वतारोहण केंद्र प्रभारी प्रो. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान दल प्रशिक्षक बलराम यादव और शिवनारायण यादव के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से शुरू होगा। तिब्बती संस्कृति के इस प्रमुख केंद्र को 'मिनी ल्हासा भी कहा जाता है। दल धर्मशाला से मैक्लोडगंज और त्रिउंड होते हुए लाका ग्लेशियर पहुंचेगा, जहां प्रशिक्षण अभ्यास के उपरांत माउंट मून पीक की चढ़ाई शुरू होगी। माउंट मून, धौलाधार पर्वत शृंखला में स्थित है। इसकी ऊंचाई समुद्र तल से लगभग 15...