हापुड़, नवम्बर 28 -- हिम्मतपुर रोड स्थित माउंट कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को भव्य साइंस एवं मैथ्स एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम श्रीराम यादव को आमंत्रित किया गया था, परंतु उनकी अनुपस्थिति में श्री उमंग यादव ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विज्ञान प्रदर्शनी की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती के समक्ष पुष्प अर्पण के साथ हुई। इसके बाद मुख्य अतिथि ने फीता काटकर प्रदर्शनी का औपचारिक शुभारंभ किया। विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए अनेक मॉडलों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। प्रमुख मॉडलों में ज्वालामुखी, एआई आधारित फायर अलार्म, कार्बन शुद्धिकरण तकनीक, गति के प्रकार, पानी से बिजली उत्पादन, मिट्टी की परतों का संरचनात्मक मॉडल, और वर्षा जल संचयन प्रण...