रांची, दिसम्बर 12 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। ओरमांझी पुलिस द्वारा शुक्रवार को माउंट कार्मेल स्कूल में सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध और मोबाइल के नकारात्मक प्रभावों पर एक दिनी सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ओरमांझी थाना प्रभारी शशिभूषण चौधरी और स्कूल के डायरेक्टर फादर दीपक शामिल हुए। थाना प्रभारी ने मोटर वाहन अधिनियम के संबंध में छात्र-छात्राओं को विशेष जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना लाइसेंस और हेलमेट के बाइक चलाना कानून के खिलाफ है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई भी छात्र-छात्रा सड़क पर बाइक चलाते हुए पकड़े जाते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बच्चों के माता-पिता को भी सतर्क रहने की सलाह दी। चौधरी ने साइबर ठगी के कारणों और उनसे बचने के उपायों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने अभिभावकों को सजग रहने की आवश्यकत...