रांची, सितम्बर 5 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। देश के प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर माउंट कार्मेल स्कूल ओरमांझी में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर और प्रार्थना सेवा से की गई। छात्रों ने अपने शिक्षकों के लिए ईश्वर से दीर्घायु के लिए आशीर्वाद मांगा। स्कूल के डायरेक्टर फादर दीपक ने कहा कि माउंट कार्मेल स्कूल के शिक्षक समर्पित सेवा और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में अपना ईमानदारी से योगदान दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...