रांची, नवम्बर 14 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। माउंट कार्मेल स्कूल ओरमांझी में शुक्रवार को बाल दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकों द्वारा आयोजित एक अर्थपूर्ण प्रार्थना के साथ हुई। बच्चों को पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन, आदर्शों और बच्चों के प्रति उनके प्रेम के संबंध में जानकारी दी गई। स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। स्कूल के निदेशक फादर दीपक ने बच्चों को बाल दिवस के संबंध में विस्तार से जानकारी दिए। कक्षा 10 के छात्र को लेकर प्राचार्य और शिक्षक शांति सदन गए। शांति सदन में निराश्रित लोगों के साथ समय बिताए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...