रांची, दिसम्बर 22 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। माउंट कार्मेल स्कूल, ओरमांझी के वार्षिकोत्सव समारोह में सोमवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजेश कच्छप, ओरमांझी बीडीओ कामेश्वर बेदिया, फादर मैथ्यू, स्कूल के डायरेक्टर फादर दीपक और प्राचार्या सिस्टर टेसी उपस्थित रहे। समारोह के दौरान आईसीएसई बोर्ड परीक्षा के जिला टॉपर और अन्य मेधावी छात्र-छात्राओं को नकद राशि, मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विधायक राजेश कच्छप ने घोषणा की है कि स्कूल तक पहुंचनेवाली सड़क का निर्माण जल्द कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज हमारे बीच लापुंग प्रखंड की बीडीओ बैठी हैं वे पहले इसी स्कूल की शिक्षिका थीं। इससे पहले अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की इसके बाद बच्चों ने रंग...