लखनऊ, सितम्बर 13 -- लखनऊ, संवाददाता। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स (सीआईएससीई)की देखरेख में रांची में आयोजित 15वीं सब जूनियर महिला हॉकी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए माउंट कार्मेल कॉलेज की टीम (अंडर-14) ने यूपी का प्रतिनिधितव किया। लखनऊ की अंडर-14 टीम के कोच चांद खान के निर्देशन में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। चैंपियनशिप में टीम ने सेमीफाइनल तक सफर तय किया। टीम की कप्तान नायरा साहनी थी। इसके अलावा टीम में धान्या त्रिवेदी, अद्विका त्रिवेदी, अविका मिश्रा, भव्या श्रीवास्तव, अन्वी मित्तल, भाव्या त्रिपाठी, धान्या शुक्ला, मरयम खान, सिदरा सिद्दीकी, आकृति मिश्रा, असमारा बिलाल, शांभवी दुबे, मीनाक्षी तिवारी शामिल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...