नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- माउंट एवरेस्ट की तिब्बती ढलानों पर बर्फीले तूफान के बाद रविवार देर शाम 500 से ज्यादा पर्वतारोही फंस गए। सोमवार तक बचाव कर्मियों ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से 350 अन्य को सुरक्षित निकाल लिया। 200 से अधिक अब भी वहां फंसे हुए हैं। शिविर स्थलों पर फंसे पर्वतारोहियों की स्थिति हिमपात होने के कारण और भी खराब हो गई। सैकड़ों स्थानीय ग्रामीण और बचावकर्मी जरूरी सामान लेकर घटनास्थल की ओर पहुंचे, जहां शुक्रवार से लगातार हिमपात हो रहा है। पहले जानकारी सामने आई थी कि चीन की ओर स्थित कर्मा घाटी में विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट की ढलानों पर 1,000 से अधिक पर्यटक पर्वतारोही फंसे हुए हैं। फंसे पर्वतारोहियों द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के अनुसार, रविवार इस क्षेत्र में बादलों की गरज...