धनबाद, अगस्त 18 -- झरिया, प्रतिनिधि। धनबाद जिला भारतीय बौद्ध महासभा ने प्राकृति उपासक माउंटेन मैन की पुण्यतिथि पर रविवार को झरिया कतरास मोड़ से मोटर साईकिल यात्रा निकाली गई। जो बस्ताकोला, बाटा मोड़, श्रमिक चौक होते हुए जिला परिषद पहुंची। जहां पर सैकड़ो महिला पुरूषों ने हाथों में माउंटेन मैन की तस्वीर, भगवान बुद्ध की मूर्ति एवं सम्राट अशोक, डा. अम्बेडकर की तस्वीर के साथ हाथो में पंचशील झंडा लेकर एक विशाल धम्म यात्रा निकला जो जगजीवन नगर में स्थापित बुद्ध विहार में आई। मुख्य अतिथि भिक्खु एम. के. राजन यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे।मेडिटेशन हॉल में एक धम्म सभा हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रेम बच्चन ने किया। दशरथ मांझी के जीवन संघर्षो पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। कहा कि दशरथ मांझी जिन्हें माउंटेन मैन के नाम से भी जाना जाता है। उनका जन्म 193...