बगहा, अप्रैल 21 -- बेतिया। राजद सत्ता में आने पर महिलाओं को माई- बहिन मान योजना लागू करेगी। इसके तहत गरीब महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपए दिया जाएगा। आज बिहार की जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से परेशान है। उक्त बातें राजद के जिला अध्यक्ष शकुंतला देवी ने कहीं। वे अहवर मझरिया में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं के बीच बोल रही थी। उन्होंने कहा कि राजद सत्ता में आने पर 200 यूनिट बिजली फ्री देगी। आज बिहार में पलायन सबसे बड़ी समस्या है। रोजी रोजगार का यहां अभाव है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...