लखनऊ, मई 5 -- कार्यशाला लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। सीएसआईआर और सीडीआरआई ने मिलकर एक ऐसा प्लेटफार्म विकसित किया है, जहां किसी चीज पर एक साथ काम किया जा सके। इसके लिए लखनऊ में सोमवार को एमवाईएलओएफटी यानी माई लाइब्रेरी ऑन फिंगरटिप्स लांच किया गया, जिसका उपयोग करके अपने पुस्तकालय ई-संसाधनों तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। इससे वैज्ञानिकों और शोध विद्वानों को मदद मिलेगी। इसी मकसद से प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र केआरसी के प्रमुख डॉ. आनंद पी. कुलकर्णी की निगरानी में आयोजित किया गया और पुस्तकालय स्टाफ के सदस्यों में आरसी गुप्ता और पंकज उप्रेती ने मिलकर तालमेल बैठाया। माई लाइब्रेरी ऑन फिंगरटिप्स के रिसोर्स पर्सन अमित कुमार ने एक आकर्षक और संवादात्मक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया, जिसमें एमवाईएलओएफटी प्लेटफार्म की विशेषताओं के बारे में विस्ता...