सीतापुर, मई 16 -- खैराबाद, संवाददाता। खैराबाद क्षेत्र के मोहल्ला महेंद्री टोला में स्थित अति प्राचीन माई बाबा संगत में किराएदार और संगत के संतों के बीच हुई मारपीट में शुक्रवार को शुक्ला बाबा की मौत हो गई। गुरुवार दोपहर दुकानदारों और संतों के मध्य कहासुनी और मारपीट हुई थी। महंत बजरंगमुनि की तहरीर के अनुसार साधु संत संगत में विश्राम कर रहे थे। जबकि दुकानदारों का आरोप है कि साधु संतों ने पहले आकर उन पर हमला किया। दोनो पक्षों मे हुई हाथापाई के दौरान संतों में बुजुर्ग संत शुक्ला बाबा पुत्र श्रीपाल निवासी अकबरपुर कला थाना कोतवाली देहात भी संतों के साथ आए थे। उन्हें काफी चोट लग गई थी। बाबा को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया। देर रात शुक्ला बाबा की लखनऊ में मृत्यु हो गई। इस संबंध में कमाल...