कटिहार, जुलाई 21 -- कटिहार, वरीय संवाददाता रविवार को अंबेडकर कॉलोनी में युवा राजद के प्रदेश महासचिव मनिहारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखों यादव के नेतृत्व में माई बहिन सम्मान योजना को लेकर एक आमसभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजद नेता तारकिशोर ठाकुर,सहदेव कुमार, मुकेश पासवान,संजीव झा, अनिल शर्मा सहित कई राजद नेता मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस आम सभा को संबोधित करते हुए युवा राजद के प्रदेश महासचिव मनिहारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखों यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बिहार की सभी मां-बहनों को माई बहिन मान योजना के तहत प्रत्येक माह ढाई हजार रुपये दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं को जो राशि दी जाएगी वह महिलाओं को छोटे व्यवसाय शुरू करने या कौशल प्रशिक्षण में निवेश करन...