खगडि़या, जुलाई 15 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि अखिल भारतीय कांग्रेस के सदर विधायक छत्रपति यादव ने खगड़िया विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सन्हौली ग्राम स्थित सूर्य मंदिर चौक के समीप सोमवार को महिला संवाद का आयोजन किया गया । मंच संचालन कांग्रेस नेता वीरेन्द्र मोहन झा ने किया। वहीं इस योजना के तहत महागठबंधन सरकार बनने पर हर जरूरतमंद महिला के खाते में हर महीने 2500 रुपये भेजे जाएंगे। कांग्रेस ने राज्य में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पूर्व राज्य महिलाओं को सशक्त करने के लिये कैंपेन लांच किया है। खगड़िया विधानसभा में 'माई बहिन मान योजना' कैंपेन की औपचारिक शुरुआत की। इसका विधिवत पोस्टर भी जारी किया गया। कांग्रेस के सदर विधायक छत्रपति यादव ने बोले,इस विधान सभा सभी महिलाओं से गारंटी फॉर्म भरवाया जा रहा है और बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद...