सुपौल, जून 18 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि कांग्रेस की ओर से जिलेभर में माई-बहिन मान योजना का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस क्रम में मंगलवार को सुपौल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह कांग्रेस नेता मन्नित रहमानी ने सदर प्रखंड के विभन्नि पंचायतों में महिलाओं का पंजीकरण कराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व महिलाओं को समर्पित माई बहिन मान योजना की घोषणा की है। इस योजना के अंतर्गत राज्य की बहनों-बेटियों को हर माह 2500 की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खाते में दी जाएगी। रहमानी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा महिलाओं की सेवा, सुरक्षा और स्वावलंबन को प्राथमिकता दी है। गैस सिलेंडर की कीमतों को सीमित रखने से लेकर बेटियों की शक्षिा और स्वास्थ्य की योजनाओं तक, कांग्रेस ने कदम दर कदम बहनों का साथ निभाया है। वहीं बीजेपी की सरकार...