जहानाबाद, मई 28 -- अरवल, निज संवाददाता। कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बिहार की बहनों और बेटियों के सशक्तिकरण के लिए एक ऐतिहासिक पहल की है। "माई बहिन मान योजना" के अंतर्गत कांग्रेस पार्टी की अगुवाई में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर बिहार राज्य की पात्र बहनों और बेटियों को प्रति माह Rs.2500 की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खातों में दी जाएगी। यह योजना न केवल आर्थिक राहत देगी, बल्कि बिहार की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाएगी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सदैव देश की महिलाओं के अधिकार और सशक्तिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। देश में लाड़ली योजना की शुरुआत सबसे पहले कांग्रेस ने की। दिल्ली में शीला दीक्षित सरकार ने 2008 में लाडली योजना शुरू की थी, जिसके तहत बेटी के जन्म के समय 36, 000 औ...