नवादा, मई 29 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिला कांग्रेस कमेटी की एक महती बैठक आयोजित कर संगठनात्मक मजबूती पर गहन चर्चा की गयी। जिला अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मनटन सिंह के अलावा हिसुआ विधायक नीतू कुमारी की उपस्थिति में यह बैठक आयोजित की गई। प्रदेश से प्रभारी के तौर पर नवादा पहुंचे अश्विनी कुमार, दिलशाद खान और शिव शंकर प्रसाद ने बैठक में उपस्थित जिला इकाई के सभी पदाधिकारी समेत जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और समस्त सक्रिय कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। शहर के कृष्णा गार्डन होटल में आयोजित बैठक के क्रम में महागठबंधन की माई बहिन मान योजना को लेकर सघन जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया गया। माई बहिन मान योजना के तहत जरूरतमंद महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह की सम्मान राशि दिलाने को लेकर एक ऑनलाइन फॉर्म भरने का अभिया...