अररिया, मई 15 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। बिहार के नेता प्रतिपक्ष सह राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा महिलाओं के लिए माई बहिन मान योजना की जब से घोषणा की गई है, तब से लगातार फारबिसगंज के विभिन्न क्षेत्रों में राजद के नेताओं के द्वारा जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव ई. आयुष अग्रवाल के द्वारा फारबिसगंज प्रखंड के परवाहा पंचायत में महिलाओं से जनसंपर्क कर माई -बहिन मान योजना के फायदे को महिलाओं के बीच विस्तार से रखा। उन्होंने कहा कि 2025 में जब सभी माता बहनों के आशीर्वाद से तेजस्वी प्रसाद यादव मुख्यमंत्री बनेंगे, तो उसके एक महीने के बाद सभी महिलाओं के खाते में हर महीने 25 सौ रुपये सहयोग के तौर पर भेजा जाएगा। वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि यह...