पटना, सितम्बर 9 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि माई-बहिन मान योजना के लिए महिलाओं का फॉर्म भरवाना गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि फॉर्म भरवा रहे पार्टी कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है। हम लोग किसी की धमकी से डरने वाले नहीं हैं। अगर यह गैरकानूनी है तो सरकार हमारी पार्टी को लिखित तौर पर यह बताए। मंगलवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि हम अपनी पार्टी की ओर से फॉर्म भरवा रहे हैं तो हमारे कार्यकर्ताओं को जेल में बंद करने की धमकी दी जा रही है। शासन-प्रशासन के लोग डरा-धमका रहे हैं। हम लोग पॉलीटिकल पार्टी हैं। हम लोग उन अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे और कोर्ट तक घसीटेंगे जो ऐसा कर रहे हैं। हम अपने कार्यकर्ताओं से कहेंगे कि मजबूती से लगे रहें। डरने की जरूरत नहीं है। इनकी गीदड़ भभकी से डरना नहीं है। सु...