गया, जुलाई 12 -- गया जी शहर के कोतवाली थाने में माई-बहन योजना के नाम पर लोगों से आधार कार्ड और राशन कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज मांगे जाने के मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ नगर अंचल सीओ ऋषिकेश कुमार ने एफआईआर दर्ज करायी है। सीओ ऋषिकेश कुमार ने आवेदन में बताया कि कुछ लोग खुद को सरकारी प्रतिनिधि बताकर योजना का लाभ दिलाने के नाम पर आम लोगों से उनके निजी दस्तावेज मांग रहे हैं। उनके अनुसार इससे आम जनता की व्यक्तिगत जानकारी का दुरुपयोग भी हो सकता है। कोतवाली थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच आरंभ कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि योजना के नाम पर दस्तावेज मांगने वाले लोग कौन हैं, और उनकी क्या मंशा है। प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अ...