गया, जून 25 -- माई बहिन मान योजना को लेकर फतेहपुर में विशेष कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान महिलाओं को पूर्व विधायक अजय पासवान योजना के बारे में जानकारी दी। महिलाओं के बीच इस कल्याणकारी योजना के उद्देश्यों और लाभों को विस्तार से साझा किया गया। मौके पूर्व विधायक अजय पासवान ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गरीबों के लिए योजनाओं को लेकर एक लंबी लकीर खींची है। योजनाएं भी कुछ ऐसी जो मां-बेटियों को सबसे ज्यादा जरूरत है। एक जरूरतमंद इंसान को अपने दिनचर्या में इसका अच्छा लाभ मिले। 2500 रुपया महीना मिलने से काफी हद तक मां बहन को अपनी जरूरत को पूरा करने को लेकर उनकी सहायता होगी। इस कार्यक्रम में राजद के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...