मोतिहारी, फरवरी 28 -- हरसिद्धि, निज संवाददाता। पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की माई बहन मान योजना को धरातल पर उतारने के लिए राजद के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड क्षेत्र के गायघाट में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को जागरूक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महिला सेल की जिला अध्यक्ष पूनम देवी ने की। वहीं मंच संचालन राजद नेता अख्तर हुसैन ने किया। कार्यक्रम का आयोजन राजद नेता विजय कुमार रंजन के नेतृत्व किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन दीप प्रज्वलित कर महिला नेता पूनम देवी आदि ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विजय कुमार रंजन ने कहा कि बिहार में राजद की सरकार बनेगी, तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाकर माई बहन मान योजना को धरातल पर उतारना है। इस योजना से सूबे की सभी महिलाओं के खाते में पच्चीस सौ रुपए मिलेगा और विधव...