भागलपुर, फरवरी 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता राजद महिला प्रकोष्ठ की बैठक रविवार को बूढ़ानाथ मंदिर के बगल में हुई। प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सीमा जायसवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगामी आठ मार्च को पटना में आयोजित राजद के माई-बहन महासम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि राजद के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद मौजूद रहे, जबकि बैठक का संचालन प्रकोष्ठ की महानगर अध्यक्ष सरिता सिन्हा ने किया। इस मौके पर राजद नेत्री रीता देवी, कंचन देवी, लाडली देवी, पूनम देवी, पूजा अंबष्ट, अंजनी देवी, कुमारी रंजना आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...