बस्ती, जनवरी 23 -- बस्ती, निज संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 25 जनवरी को 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इस बार के राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम 'माई इंडिया, माई वोट' है। दिवस मनाने की तैयारी बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता डीएम कृत्तिका ज्योत्सना ने की। तैयारी बैठक को संबोधित करती हुईं डीएम ने कहा कि जनपद एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। प्रत्येक बूथ पर और विभिन्न स्तरों पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने वाले मतदाता शपथ लेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर और अन्य वर्ग के मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। डीएम ने डीआईओएस को निर्देशित किया कि इस आयोजन में छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाने के साथ-साथ स्कूल-कॉल...