चमोली, नवम्बर 12 -- बुधवार को राज्य स्थापना सांस्कृतिक एवं किसान मेले की अंतिम संध्या स्थानीय प्रसिद्ध लोक गायक मृणाल रतूड़ी के नाम रही। उन्होंने भगवती जागर से संध्या का शुभारंभ किया। इसके बाद धोती सूत की मुंड मां रेवना, गैरसैंण बाजार देखि ओला, हे नंदा आदि गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिन पर दर्शक झूमने को मजबूर हो गये। इस मौके पर मेला अध्यक्ष संजय पुण्डीर, पूर्व जिपं अवतार पुण्डीर, राधा देवी, जिपं सदस्य अनीता देवी,कुंवर सिंह नेगी, बलदेव नेगी, संजय रावत सहित ममंदल , विभिन्न विद्यालयों के छात्र -छात्राएं एवं मेलार्थी मौजूद रहे। यह हुयी घोषणाएं विधायक अनिल नौटियाल ने मेले को दो लाख की राशि , जिपंअ दौलत राइंका लाटूगैर, राइंका नैल खंसर एवं राइंका कुशरानी तल्ली में विभिन्न कार्यो के लिए दस -दस लाख की घोषणा की ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...