चमोली, नवम्बर 11 -- खंसर घाटी के माईथान में राज्य स्थापना सांस्कृतिक एवं किसान विकास मेले के तीसरे दिन मेले में काफी भीड़ रही। मेलार्थियों ने मेले में जमकर गर्म कपड़ों की खरीदारी की तथा विद्यालयों एवं ममंदलों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भरपूर मनोरंजन किया। तीसरे दिन मेले का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल ने किया। विधायक ने स्यंम के संसाधानों से आयोजित होने वाले इस मेले की सराहना करते हुए हरसंभव सहायता देने की बात कही। इस मौके पर मेला अध्यक्ष संजय पुण्डीर,जिपंस अनीता रावत, पूर्व जिपंस अवतार पुण्डीर, राधा देवी, राकेश नेगी, नारायण बिष्ट, महावीर रावत सहित कई क्षेपंस, प्रधान मेलार्थी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...