पलामू, दिसम्बर 2 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (केजी स्कूल) परिसर में मंगलवार को भारत सरकार के संचार मंत्रालय के तत्वावधान में, ढाई अक्षर, लेटर टू माइ रोल मॉडल लेटर राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा छह से लेकर 10वीं तक के 200 छात्राओं ने हिस्सा लिया। स्कूल के प्राचार्य आशीष कुमार दुबे ने कहा कि आज के समय में कम्युनिकेशन का माध्यम सुलभ हो जाने के कारण पत्र लेखन की परंपरा सीमित होती जा रही है। ऐसी प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थी में लेखन शैली का विकास संभव है। विद्यार्थी किस व्यक्ति को अपना रोल मॉडल मानना चाहते है। लेटर राइटिंग के माध्यम से अपनी-अपनी भावनाएं और विचार व्यक्त किया। इस प्रकार की गतिविधि से विद्यार्थी को अपना लक्ष्य निर्धारित करने में सहायता मिलती है। इस आयोजन में शिक्षक प...