नई दिल्ली, जनवरी 3 -- लंबे समय से सुस्ती झेल रहे छोटी कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने एक बार फिर जान फूंक दी है। ऑल्टो K10 (Alto K10) और एस-प्रेसो (S-Presso) की बिक्री दिसंबर 2025 में पिछले साल की तुलना में करीब दोगुनी हो गई है। कंपनी का कहना है कि यह बदलाव सितंबर 2025 में लागू हुए GST 2.0 के तहत कीमतों में कटौती के बाद देखने को मिला है। भारतीय बाजार में मारुति एस-प्रेसो की कीमत 3,49,900 रुपये (एक्स-शोरूम) और ऑल्टो K10 की 3,69,900 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- गजब! हर महीने करीब 14000 से लोग खरीद रहे मारुति की ये SUVGST 2.0 के बाद बदला गेम सितंबर 2025 के अंत में GST 2.0 लागू होने के बाद मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की बिक्री को नई रफ्तार मिली। Q4 2025 (अक्टूबर...