चक्रधरपुर, नवम्बर 18 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। रनिंग कर्मचारियों का 1 जनवरी 2024 से बढ़ा हुआ 25 प्रतिशत माइलेज भत्ता प्रदान करने, सहायक लोको पायलटों एवं ट्रेन मैनेजरों से ट्रेन स्टेबल के दौरान हैंड ब्रेक न बंधवाने, लगातार दो रात्रि के उपरांत तीसरे रात्रि की ड्यूटी न दिए जाने, रनिंग कर्मियों को लंबी अवधि की ड्यूटी देना बंद करने, रिलीफ मांगने पर क्रू एवं ट्रेन प्रबंधकों का अनावश्यक शोषण बंद करने, रनिंग कर्मचारियों की 36 घंटे के भीतर मुख्यालय वापसी सुनिश्चित करने एवं ट्रेन प्रबंधकों का इनिशियल ग्रेड पे 4200 सुनिश्चित करने, फॉग सैफ डिवाइस और डेटोनेटर्स लोको कैव में लगाने सहित अन्य मांगों पर ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के आह्वान पर देश भर के लॉबियों में एक साथ प्रदर्शन किया गया। इसी क्रम में सोमवार को चक्रधरपुर क्रू एंड गार्ड लॉबी के सामने मेंस यूनि...