गया, नवम्बर 17 -- ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के आह्वान पर सोमवार को रनिंग रेल कर्मचारियों ने माइलेज भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर गया जंक्शन स्थित लोको रनिंग लॉबी के सामने धरना-प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने माइलेज भत्ते में 25 प्रतिशत वृद्धि को लेकर हो रही देरी पर कड़ी नाराज़गी जताई और इसे तत्काल लागू करने की मांग की। इस अवसर पर एआईआरएफ के मिथिलेश कुमार ने कहा कि फेडरेशन की विभिन्न स्तरों पर हुई वार्ताओं और सहमति के बावजूद रनिंग कर्मचारियों को 25 प्रतिशत बढ़ोतरी का लाभ अब तक नहीं मिल पाया है, जो अत्यंत निराशाजनक है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मांगों को अविलंब पूरा नहीं किया गया, तो कर्मचारी बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। नेताओं ने कहा कि रेलवे का प्रत्येक विभाग दबाव में काम करता है, लेकिन रनिंग कर्मचारियों पर कार्यभा...